Sweetest love I do not goe summary in Hindi

 Sweetest Love I do not Goe

John Donne

Summary in Hindi

कवि अपनी पत्नी से विदा होकर जर्मनी जा रहा है| उसकी पत्नी बहुत उदास है| वह अपनी पत्नी को सांत्वना देता है| वह कहता है, “प्रिय मैं इसलिए नहीं जा रहा हूं कि मैं तुमसे तंग आ गया हूं न ही इसलिए कि मुझे वहां तुमसे अच्छी प्रेमिका मिल जाएगी परंतु अंत में मुझे मरना ही है| इस मृत्यु का बहाना करके मैं स्वयं को बहलाना अच्छा समझता हूं|
कल रात सूर्य डूब गया था, और वह फिर भी आज यहां है| उसमें मेरी भांति ना भावनाएं हैं ना कोई इच्छा है, ना मेरी यात्रा मेरी की भांति छोटी आधी यात्रा| इसलिए तुम मेरी चिंता ना करो, बल्कि विश्वास करो कि मैं यात्रा शीघ्र पूरी कर लूंगा, क्योंकि उसकी अपेक्षा अधिक प्रेरणा है|
मनुष्य की शक्ति कितनी दुर्लभ है, कि यदि सौभाग्य प्राप्त हो जाए, वह ना उसमें एक घंटा बढ़ा सकता है, न गए समय को वापस ला सकता है| परंतु जब दुर्भाग्य होता है, हम इसे सबल बनाते हैं, उसे लंबा व सुंदर बना लेते हैं, इसलिए वह हम पर काबू पा लेता है|
जब तुम आहे भारती हो तो तुम वायु को नहीं छोड़ते, तुम मेरी आत्मा को सुखाती  हो, जब तुम दया से या निर्दयता से रोती हो, मेरा जीवन पोषण करने वाला खून नष्ट होता है| यह सच नहीं हो सकता कि तुम मुझसे प्यार करती हो, जैसा कि तुम कहती हो, यदि मेरी जान जो तुम्हारे अंदर है उसे बर्बाद करती हो| क्योंकि तुम मेरा बेहतर भाग हो|


तुम अपने मन में मेरे अनिष्ट की भावी कल्पना न करो नहीं तो भाग्य तुम्हारा पक्ष लेकर तुम्हारे मन के भय को पूरा कर देगा| इसकी बजाय यह सोचो कि हम केवल सोने चले गए हैं, जो एक दूसरे की स्मृति को जीवित रखते हैं, वे कभी बिछड़ नहीं सकते|

Post a Comment